शेयर बाजार में FPI ने लगातार तीसरे महीने की खरीदारी, दिसंबर में कुल 62 हजार करोड़ रुपए का खरीदा शेयर
कोरोना वैक्सीन को लेकर पॉजिटिव अपडेट और तीसरी तिमाही में बेहतर नतीजे की उम्मीद से विदेशी निवेशकों ने दिसंबर में मार्केट में जमकर खरीदारी की। यह खरीदारी का लगातार तीसरा महीना है। विदेशी निवेशकों ने दिसंबर में कुल 68,558 करोड़ रुपए का निवेश किया। इसमें शेयर मार्केट में 62,016 करोड़ रुपए और डेट मार्केट में 6,542 करोड़ रुपए की खरीदारी शामिल है।
दिसंबर में रिकॉर्ड निवेश
नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के मुताबिक एक महीने में शेयर मार्केट में खरीदारी का यह लेवल सर्वाधिक है। इससे पहले नवंबर में FII ने कुल 60,358 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी। बता दें कि नवंबर में FII द्वारा इक्विटी और डेट मार्केट में कुल खरीदारी 62,951 करोड़ रुपए और अक्टूबर में 22,033 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी। दूसरी ओर सितंबर में FPI ने इक्विटी मार्केट में 7,783 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे।
मिडकैप और स्मॉल कैप पहली पसंद
ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) के सीओओ और को-फाउंडर हर्ष जैन ने कहा कि विदेशी निवेशक कुछ बड़े शेयरों से पैसे निकालकर स्मॉल कैप और मिडकैप शेयरों में पैसा लगा रहे हैं। अबतक बाजार के बड़े शेयरों में अच्छा निवेश हुआ, जिसके चलते शेयरों की कीमत बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड निवेश के शेयर बाजार ऑलटाइम हाई पर कारोबार कर रहा है। निवेश की बड़ी वजह कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार आ रही पॉजिटिव अपडेट है। क्योंकि इससे देश में आर्थिक गतिविधियों को मजबूती मिल रही है। ऐसे में उम्मीद है कि विदेशी निवेश का यह सिलसिला 2021 में भी जारी रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35773iG
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments