SBI में फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, नई ब्याज दरें 8 जनवरी से लागू हुईं

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दर में बदलाव किए हैं। ये नई ब्याज दरें 2 करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8 जनवरी से लागू हो गई हैं। अब 1 से अधिक और 2 साल से कम की FD पर 0.10% ज्यादा ब्याज मिलेगा। SBI ने इससे पहले 10 सितंबर 2020 को FD पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव किया था।


SBI में अब इतना मिलेगा ब्याज

अवधि नई ब्याज दर (%) पुरानी ब्याज दर(%)
7 से 45 दिन 2.90 2.90
46 से 179 दिन 3.90 3.90
180 से 210 दिन 4.40 4.40
211 से 1 साल से कम 4.40 4.40
1 से अधिक और 2 साल से कम 5.00 4.90
2 से अधिक और 3 साल से कम 5.10 5.10
3 से अधिक और 5 साल से कम 5.30 5.30
5 से अधिक और 10 साल से कम 5.40 5.40

होम लोन भी सस्ता किया
SBI ने इसी महीने 8 जनवरी को होम लोन की ब्याज दर में 30 बेसिस प्वाइंटस (bps) यानी 0.30% की कटौती की गई है। इससे अब बैंक की होम लोन ब्याज दर 6.80% पर आ गई है। अगर आप योनो, बैंक की वेबसाइट और https://ift.tt/2XjdbAc के जरिए लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ब्याज पर 0.05 पर्सेंट का डिस्काउंट भी मिलेगा। लोन की दर पर यह कंसेशन 21 मार्च तक लागू रहेगा।

1 साल की FD पर कौन-सा बैंक दे रहा कितना ब्याज

बैंक ब्याज दर (%)
पंजाब नेशनल बैंक 5.20
बैंक ऑफ इंडिया 5.25
बैंक ऑफ बड़ौदा 4.90
ICICI 4.90
HDFC 4.90
IDBI 5.00
यूनियन बैंक 5.25


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अब 1 से अधिक और 2 साल से कम की FD पर 5% सालाना ब्याज मिलेगा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XoEfy0
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments