एनबीएफसी सेक्टर का डिफॉल्ट और नकदी संकट की चपेट में रहा 2019

जेट एयरवेज

  • आर्थिक संकट से गुजर रही जेट एयरवेज की सभी विमान सेवाएं 17 अप्रैल से अस्थायी तौर पर बंद हुई। लीज पर विमानों सहित जेट के पास एक समय अधिकतम 124 विमान थे।
  • करीब 22 हजार लोगों को जॉब गंवानी पड़ी।
  • जेट के ऊपर 8500 करोड़ रुपए का कर्ज था। फाउंडर नरेश गोयल के इस्तीफे के बावजूद स्थिति नहीं सुधरी।
  • गोयल ने पत्नी अनीता के साथ मिलकर साल 1993 में एयरलाइन कंपनी की शुरुआत की थी।

पीएमसी घोटाला

  • रियल एस्टेट कंपनी एचडीआईएल को दिए कर्ज के बारे में जानकारी न देने पर पीएमसी बैंक पर पाबंदी लगी।
  • बैंक ने एचडीआईएल को अपने कुल कर्ज 8,880 करोड़ रुपए में से 6,500 करोड़ रुपए का कर्ज दिया था। यह उसके कुल कर्ज का करीब 73 प्रतिशत है।
  • पीएमसी बैंक घोटाला 6500 करोड़ से ज्यादा का है।
  • पीएमसी 11,600 करोड़ रुपए से अधिक जमा के साथ देश के शीर्ष 10 सहकारी बैंकों में से एक है।

कॉफी किंग- वी जी सिद्धार्थ

  • कॉफी कैफे डे के फाउंडर वी.जी. सिद्धार्थ की 30 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले थे।
  • अंतिम पत्र में उन्होंने लिखा कि तमाम प्रयासों के बावजूद कारोबार को सफल नहीं बना पाए। आयकर विभाग के एक पूर्व अधिकारी और एक पीई निवेशक द्वारा दबाव डालने की बात भी कही।
  • साल 2015 में जब कॉफी डे एंटरप्राइजेज का आईपीओ आया था, तब कंपनी ने बताया था कि उसके ऊपर 6,328 करोड़ रुपए का कर्ज है।

इंतजार: तीन भगोड़ों को भारत लाने की कोशिशें चलती रहीं

बैंकों से हजारों करोड़ की धोखाधड़ी कर विदेश भागे विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का केंद्र सरकार को साल भर इंतजार रहा। नवंबर में 7 हजार करोड़ के बकाए पर नीरव मोदी को नया नोटिस जारी हुआ। 10 हजार करोड़ बकाए के मामले में माल्या के खिलाफ बैंकों ने लंदन कोर्ट में अपील की। मुंबई की विशेष अदालत ने एंटीगुआ में पूछताछ की मेहुल चोकसी की याचिका खारिज की। चोकसी पर 13,700 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है। देश के अंदर भी वसूली के लिए इनके ठिकानों पर सरकारी एजेंसियों की छापेमारी जारी रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कर्ज में डूबी जेट एयरवेज का संचालन अस्थाई तौर पर बंद होने की घोषणा के बाद दिल्ली में 18 अप्रैल को जेट कर्मचारियों द्वारा एयरलाइन को बचाने की अपील।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tY4gZC
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments