Dainik Bhaskar Business
टैक्स कटौती से लेकर बूस्टर पैकेज तक के डोज के नाम रहा पूरा साल
कॉरपोरेट टैक्स में कमी
- भारत सबसे कम टैक्स लेने वाले देशों में शामिल
- सितंबर में सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का ऐलान किया। इसके तहत कंपनियों पर बिना किसी छूट के टैक्स 22% लगेगा।
- सरचार्ज, सेस जोड़ने के बाद 25.17% टैक्स देना होगा। सरकार पर करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए का बोझ पड़ने का अनुमान।
- इसका फायदा देश की उन बड़ी कंपनियों को मिलने की उम्मीद है जो 30 फीसदी के कॉरपोरेट टैक्स स्लैब में आती हैं।
बैंकों को 70,000 करोड़
- 10 बैंकों का विलय कर 4 बैंक बनाने की घोषणा
- सरकार ने आम बजट में सरकारी बैंकों में 70,000 करोड़ की पूंजी डालने का प्रस्ताव किया।
- केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय कर चार बैंक बनाने की घोषणा की।
- विलय के बाद सरकारी बैंकों की संख्या 27 से घटकर 12 रह जाएगी। इस साल जनवरी में कैबिनेट ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ देना बैंक और विजया बैंक के विलय को मंजूरी दी थी।
आरबीआई और रेपो रेट
- सस्ते कर्ज के लिए 135 आधार अंकों की कटौती
- रिजर्व बैंक के बोर्ड ने 26 अगस्त की बैठक में सरकार को 1.76 लाख करोड़ रु. ट्रांसफर करने को मंजूरी दी
- आरबीआई से यह सरप्लस ट्रांसफर होने से केंद्र सरकार को सार्वजनिक कर्ज चुकाने तथा बैंकों में पूंजी डालने में मदद मिलेगी।
- अर्थव्यवस्था में तेजी के लिए रिजर्व बैंक ने इस वित्त वर्ष में चार और कुल पांच बार रेट में कटौती की। रेपो रेट में इस साल अब तक 1.35 फीसदी की कटौती की।
रियल्टी: बूस्टर डोज
- प्रोजेक्ट्स के लिए 25000 करोड़ के फंड की मंजूरी
- प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने फंसे रियल्टी प्रोजेक्ट्स के लिए 25,000 करोड़ रुपए के फंड की मंजूरी दी।
- 10,000 करोड़ रुपए सरकार की ओर से निवेश किए जाएंगे। नकदी की तंगी से जूझ रही व्यावहारिक परियोजनाओं को ही इस फंड से पैसे उपलब्ध कराने का लक्ष्य।
- इस वक्त देश में 1,600 से ज्यादा हाउसिंग प्रॉजेक्ट और 4.58 लाख से ज्यादा घर फंसे हुए हैं।
बीएसई सेंसेक्स रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर, पहली बार 41,000 का आंकड़ा पार
सेंसेक्स: 20 सितंबरकाे 1921 अंक चढ़ा
- सेंसेक्स में इस साल 13.83% की बढ़त दर्ज हुई। यह रिकॉर्ड नए स्तर को छूते हुए 20 दिसंबर को 41,809.96 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा।
- सेंसेक्स 1 जनवरी को 36,161.80 अंकों पर खुला और 26 दिसंबर को 41,163 पर बंद हुआ। कुल मिलाकर 5,001.96 अंकों की तेजी रही।
सोना: 40 हजार पार
- इस साल सोने और चांदी ने 23-23% का रिटर्न दिया। सोने में प्रति 10 ग्राम 7,360 और चांदी में प्रति किग्रा 8,960 रुपए का फायदा।
- 26 दिसंबर को प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 39,630 रही जबकि प्रति किलो चांदी की कीमत 48,060 रुपए थी।
- अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बावजूद विदेशी निवेशकों का भारतीय पूंजी बाजार में भरोसा कायम है।
- विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 2019 में पूंजी बाजारों में 1.3 लाख करोड़ रुपए निवेश किए। इसमें 97,250 करोड़ रुपए शेयरों में निवेश था।
आईपीओ: मार्केट सेंटीमेंट में सुधार
- भारतीय रेल की सब्सिडियरी आईआरसीटीसी ने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की। कंपनी का इश्यू प्राइस 320 रुपए था, 23 दिसंबर को कंपनी के शेयर 864 रुपए पर बंद हुए, इसके मुताबिक कंपनी ने अभी तक शेयरधारकों को 270% का रिटर्न दिया। इंडियामार्ट के भी आईपीओ ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।
रिलायंस:10 लाख करोड़
- देश के सबसे अमीर मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज 28 नवंबर को 10 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी बन गई।
- इसके पहले भी रिलायंस इंडस्ट्रीज 9 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी बनी थी।
- सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको के साथ रिलायंस ने 1 लाख करोड़ रुपए में 20% हिस्सेदारी बेचने की साल की सबसे बड़ी डील की।
- मुकेश अंबानी की संपत्ति में इस साल 17 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। कुल नेटवर्थ 61 अरब डॉलर हुई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37f2OAj
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments