पूर्व सीईओ कार्लोस घोन जापान से भागकर लेबनान पहुंचे, कहा-अन्याय और उत्पीड़न से पीछा छुड़ाया

बेरुत. निसान मोटर्स के पूर्व सीईओ कार्लोस घोन जापान से भागकर लेबनान पहुंच गए। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक घोन ने खुद इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि जापान में वे खराब न्याय तंत्र के घेरे में थे। इससे यह भी सवाल उठ रहे हैं कि एक समय दुनिया के सबसे मशहूर बिजनेस एक्जीक्यूटिव में शामिल रहे घोन ट्रायल से कुछ महीने पहले जापान से भागने में आखिर कैसे सफल हो गए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कार्लोस घोन। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36gw8WX
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments