प्राइवेट व्हीकल ओनर के लिए खुशखबरी, सरकार ने थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में बढ़ोतरी का फैसला टाला

नई दिल्ली. इंश्योरेंस रेग्यूलेटरी एंड डेवल्पमेंट अथॉरिटी (इरडा) ने दोपहिया और तिपहिया वाहनों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम रेट बढ़ाने के प्रस्तावित फैसले को फिलहाल टाल दिया है। सरकार के अगले आदेश तक देशभर में थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम के पुराने रेट ही लागू रहेंगे। इसका मतलब अगले वित्त वर्ष के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम रेट में बदलाव नहीं किया जाएगा।


5 मार्च को इरडा ने जारी किया था ड्राफ्ट
सरकार की तरफ से यह निर्णय देश में जारी लॉकडाउन के चलते लिया गया है। गौरतलब है कि कोरोनावायरस की वजह से सरकार ने कई योजनाओं की डेडलाइन को आगे बढ़ाकरक आम आदमी को राहत दी है।इससे पहले इरडा की तरफ से 5 मार्च 2020 को एक ड्रॉफ्ट जारी किया गया था, जिसमें रेग्यूलेटरी ने वित्त वर्ष 2020-21 में मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम रेट में उचित बढ़ोतरी का ऐलान किया था।


थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस के मौजूदा और प्रस्तावित रेट

वाहन और कैटेगरी वित्त वर्ष 2019-20 के लिए मौजूदा रेट वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रास्तावित रेट
1000 सीसी के कम

2,072

2,182
1000 से 1500 सीसी तक

3,221

3,383

1500 सीसी से ज्यादा

7,890 7,890
दोपहिया वाहन

75 सीसी से कम

482 506

75 से 150 सीसी तक

752 769

150 से 350 सीसी तक

1,193 1,301

350सीसी से ज्यादा

2,323 2,571


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Good news for private vehicle owners, government postpones decision to increase third party motor insurance premium


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UpQ5aj
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments