भारत को जैक मा और अलीबाबा फाउंडेशन से मिले जरूरी मेडिकल उपकरण, महामारी से निपटने में मिलेगी मदद
नई दिल्ली. भारत समेत पूरी दुनिया इस समय कोविद-19 महामारी से जुझ रही है। कोरोनावायरस से दुनियाभर में अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक करीब 1000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच चीन के अरबपति जैक मा ने अपने फाउंडेसन के जरिए भारत की मदद की है। उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए भारत की मदद की है। भारत ने जैक मा और अलीबाबा फाउंडेशन की तरफ से भेजी गई जरूरी मेडिकल डिवाइस को हासिल कर लिया है। जैक मान ने भारत के अलावा अजरबैजान, भूटान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान और वियतनाम समेत सात अन्य देशों को भी जरूरी मेडिकल उपकरण पहुंचाएं हैं।
एशियाई देशों की मदद में जुटे जैकमा
बता दें कि जैक मा कोरोनावायरस से प्रभावित एशियाई देशों की मदद कर रही है। इस बारे में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी। जैक मा और अलीबाबा फाउंडेशन ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश, कंबोडिया, लाओस, मालदीव, मंगोलिया, म्यांमार, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे देशों में इमरजेंसी मेडिकिल सामग्री दान की है। इनमें करीब 1.7 मिलियन फेस मास्क, 1,65,000 टेस्ट किट, प्रोक्टेक्टिव कपड़े और चिकित्सा उपकरण (वेंटिलेटर और थर्मामीटर) शामिल हैं।
भारत पहुंचे चिकित्सा उपकरण
भारत को भेजे गए मेडिकल डिवाइस का पहला बैच कल रात दिल्ली पहुंचा। जहां इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से इस सामग्री को रिसीव किया गया है। जैकमा की ओर से आने वाले समय में भारत को और सामग्री पहुंचाई जाएगी। बता दें कि जैक मा का फाउंडेशन मेडिकल इंस्टीट्यूशन के साथ मिलकर इमरजेंसी सामानों की सप्लाई कर रहा है। ये लोग कोरोनावायरस से निपटने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग मैटेरियल्स की भी सप्लाई कर रहे हैं।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के डिप्टी सेक्रेटरी नील कमल सिंह के मुताबिक भारत सरकार इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। अब तक कई व्यापक कदम उठाए भी हैं। इसके साथ ही इंडियन रेड क्रॉस की ओर से जैक मा फाउंडेशन से मिलकर फेसमास्क, सुरक्षात्मक बॉडी सूट और आवश्यक मेडिकल डिवाइस को भारत भेजा जा रहा है।
कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में सरकार पहुंचा रही है दवा और चिकित्सा संबंधी सामग्री
बता दें कि केन्द्र सरकार कोरोनावायरस महामारी से प्रभावित क्षेत्रों में राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया और उसकी क्षेत्रीय विमान सेवा कंपनी अलायंस एयर द्वारा चिकित्सा उपकरण और दवाइयां पहुंचाने का कार्य कर रही है।कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक, इन उड़ानों का परिचालन दिल्ली-मुंबई-दिल्ली, दिल्ली-इम्फाल-दिल्ली, दिल्ली-रायपुर-भुवनेश्वर-दिल्ली, कोलकाता-अगरतला-कोलकाता और मुंबई-पुणे-रायपुर-मुंबई मार्गों पर किया जा रहा है। एयर इंडिया ने दिल्ली-मुंबई मार्ग पर अपने प्रमुख बोइंग 787-8 (ड्रीमलाइनर) और इम्पाल उड़ान के लिए ए320 विमान का इस्तेमाल किया है। बता दें कि कोरोनावायरस के प्रकोप को रोकने के लिए 25 मार्च से देश को 21 दिनों के लिए लाॅकडाउन कर दिया गया है, इस वजह से सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित कर दी गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, शुक्रवार को आवश्यक वस्तुओं के तौर पर दवा और आईसीएमआर किट दिल्ली से आइजोल, डिब्रूगढ़, कोलकाता और हैदराबाद ले जाए गए थे, उसी दिन एक अन्य उड़ान के जरिए मुंबई से पुणे, बेंगलुरु और त्रिवेंद्रम के लिए आवश्यक वस्तुओं को भेजा गया था। इसके अलावा, एयर कार्गो के एक तीसरे बैच ने जरूरी सामान को दिल्ली से पुणे और पुणे से पटना भेजा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WT8IVU
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments