पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने एचडीएफसी में 1% हिस्सेदारी खरीदी, 1.75 करोड़ शेयरों का किया अधिग्रहण
- कोरोनावायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के बीच एक प्रमुख घटनाक्रम में चीन के पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने भारत की प्रमुख कर्जदार कंपनी हाउसिंग डवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) में 1 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। बीएसई को दी गई जानकारी के अनुसार चीन के केंद्रीय बैंक ने मार्च तिमाही एचडीएफसी के करीब 1.75 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण किया है।
एचडीएफसी के शेयरों में 1 महीने में 25% से ज्यादा गिरावट
यह डवलपमेंट ऐसे समय में सामने आया है जब एचडीएफसी के शेयरों में भारी गिरावट आई है। पूरी दुनिया में फैले कोरोनावायरस संक्रमण के कारण एचडीएफसी के शेयरों में पिछले एक महीने में 25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई है। बीते सप्ताह शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन बीएसई पर एचडीएफसी के शेयर 1701.95 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की हिस्सेदारी 70.88 फीसदी हुई
इस शेयर खरीदारी के बाद एचडीएफसी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकी की हिस्सेदारी बढ़कर 70.88 फीसदी पर पहुंच गई है। इसमें 3.23 फीसदी हिस्सेदारी सिंगापुर सरकार की भी है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने दुनियाभर की कई कंपनियों में हिस्सेदारी खरीद रखी है। इसमें बीपी पीएलसी और रॉयल डच शैल पीएलसी जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं।
शेयर बाजार में गिरावट से म्यूचुअल फंड्स में निवेश बढ़ा
मार्च में कोरोनावायरस के कहर के कारण शेयर बाजारों में हड़कंप का माहौल से जहां बाजार ने गहरा गोता लगाया वहीं इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 11,485 करोड़ रुपये का निवेश हुआ जो पिछले एक साल में सबसे ज्यादा मासिक इनफ्लो है। इसका संकेत यह है कि बाजार की गिरावट से निवेशकों ने मुंह मोड़ लिया और सुरक्षित माने जानेवाले म्यूचुअल फंडों में निवेश किया। हालांकि इसी दौरान विदेशी निवेशकों यानी एफआईआई ने भारतीय इक्विटी और डेट बाजार से कुल 1.23 लाख करोड़ रुपये की निकासी की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी डीआईआई ने 55,595 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V2Czd3
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments