21 दिन के लॉकडाउन से खुदरा कारोबार को 3.15 लाख करोड़ रुपए का नुकसान: व्यापार संघ
लॉकडाउन-1 के दौरान रिटेल कारोबार को 3.15 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। द कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने मंगलवार को यह जानकारी दी। साथ ही कहा कि भले ही नुकसान हो रहा हो लेकिन, लॉकडाउन बढ़ाने के सरकार के फैसले का समर्थन करते हैं। ताकि कोविड-19 का संक्रमण बढ़ने से रोका जा सके।
जरूरी कमोडिटी से जुड़े 40% व्यापारी ही काम कर पा रहे
कन्फेडरेशन ने सरकार को भरोसा दिया है कि खुदरा कारोबारी जरूरी वस्तुओं की सप्लाई जारी रखेंगे ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो। कन्फेडरेशन के मुताबिक देश में 7 करोड़ कारोबारियों में से 1.5 करोड़ जरूरी कमोडिटी के बिजनेस से जुड़े हैं। लेकिन, उनमें से सिर्फ 40% ही काम जारी रख पाए हैं क्योंकि, परिवहन के साधन नहीं हैं और पास मिलने में भी दिक्कतें आ रही हैं। दूसरी ओर कारोबारियों के 80% कर्मचारी घर चले गए हैं। सिर्फ 20% कर्चमारियों से काम चलाया जा रहा है।
20 अप्रैल से कुछ सेक्टर को लॉकडाउन से सशर्त छूट मिलेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया था। इसके लिए गाइडलाइन भी जारी हो गई हैं। इसमें स्पष्ट किया गया है कि सार्वजनिक स्थानों और काम करने की जगह पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा। पब्लिक प्लेस पर थूकने पर सजा और जुर्माना देना होगा। आम लोगों को आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए कुछ चुनिंदा गतिविधियों को 20 अप्रैल से इजाजत देने का फैसला किया गया है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करते हुए इन गतिविधियों की इजाजत देंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a9ViHZ
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments