पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर 4% ब्याज के साथ मिलती हैं ATM और चेक बुक सहित कई सुविधाएं

हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बचत खाते पर मिलने वाली ब्याज दर को 3 फीसदी से घटाकर 2.75 फीसदी सालाना कर दिया है। ऐसे में अगर आप सेविंग खोलने का सोच रहे है और उस पर बेहतर ब्याज चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खोलना आपके लिए सही रहेगा। इसमें आपको 4% सालाना दर से ब्याज मिलेगा। पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट पर भी आपको वो सभी सुविधाएं मिलेंगी जो आपको बैंक में मिलती है। हम आपको इसके बारे में बता रहे है।

सेविंग अकाउंट से जुड़ी खास बातें...

  • इस सेविंग अकाउंट के तहत आपको 4 प्रतिशत की दर से वार्षिक ब्याज मिलता है। 10,000 रुपए तक का ब्‍याज पूरी तरह से टैक्‍स फ्री होता है।
  • इस अकाउंट में सिर्फ 500 रुपए मिनिमम बैलेंस रखना होता है। पोस्‍ट ऑफिस में आपको ATM और चेक बुक की सुविधा भी मिलती है।
  • यह खाता खुलवाने पर आपको चेक बुक की सुविधा मिलती है। बचत खाते को चालू हालत में रखने के लिए 3 वित्तीय वर्षों में कम-से-कम 1 लेनदेन जरूरी है।
  • पोस्‍ट आफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए एक फार्म भरना होता है। यह फार्म पोस्‍ट ऑफिस के अलावा विभाग की साइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
  • इसके अलावा KYC भी जरूरी है। फार्म भर कर पोस्‍ट ऑफिस जमा करना होता है। इसके बाद पोस्ट ऑफिस आपका सेविंग अकाउंट खोल देगा।
  • आईडी प्रूफ में मतदाता कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि दे सकते हैं। एड्रेस प्रूफ में बैंक की पासबुक, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली का बिल, फोन का बिल, आधार कार्ड होने चाहिए। इसके साथ लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा।
  • अधिक जानकारी से लिए आप पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट देख सकते हैं https://ift.tt/2lIbnOO


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस अकाउंट में सिर्फ 500 रुपए मिनिमम बैलेंस रखना होता है। ये सेविंग अकाउंट बिल्‍कुल वैसा ही है जैसे बैंक का सेविंग अकाउंट होता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ww7yVv
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments