अमेजन सप्लाई चेन को दुरुस्त रखने के लिए रखेगा 75,000 लोगों को नौकरी पर, पहले भी कर चुका है एक लाख लोगों की हायरिंग
दुनियाभर में कोरोनावायरस का खौफ देखने को मिल रहा है। कई देशों में लाॅकडाउन है। ऐसे में जहां एक तरफ लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग पर अधिक निर्भर हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ करोड़ों नौकरियां जाने की आंशका भी बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन 75,000 लोगों की हायरिंग करने की घोषणा की है। ये भर्तियां वेयरहाउस स्टाफ से लेकर डिलीवरी ड्राइवर्स तक की होंगी।
कपंनी पहले भी कर चुकी है एक लाख लोगों की भर्ती
अमेजन की ओर से जारी बयान में कहा गया है अमेजन में उनके पास काफी संख्या में पेंडिंग ऑर्डर हैं, जिसे पूरा करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की जरूरत है। ऐसे में कंपनी 75,000 लाख लोगों को नौकरी देने पर विचार कर रही है। कंपनी ने अपने ब्लाॅग के जरिए कहा है, 'हम जानते हैं इस महमारी के चलते बहुत से लोग आर्थिक रूप से प्रभावित हुए हैं। होस्पिटैलिटी, रेस्तरां और ट्रैवल जैसे क्षेत्र सबसे ज्यादा संकट में है। इन क्षेत्रों में कई लोगों ने अपनी नौकरी खो दी है। ऐसे में हम उनका स्वागत करते हैं।' कंपनी ने कहा कि पहले दिए विज्ञापन के मुताबिक वह अमेरिका में 100000 भर्तियां वह कर चुकी है और ये 75 हजार उसके इतर हैं।
प्रति घंटा ज्यादा सैलरी!
बेरोजगारी की बढ़ती दर को देखते हुए अमेजन ने गैप को भरने का फैसला किया है। नए कर्मियों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने 15 डॉलर प्रति घंटे की मिनिमम वेज में 2 डॉलर का इजाफा करने का फैसला किया है, जो अप्रैल में लागू होगा। अमेजन का कहना है कि वह वैश्विक स्तर पर वेतन बढ़ाने पर करीब 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा खर्च कर सकती है। बीते साल यह आंकड़ा 35 करोड़ डॉलर का था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b8CTN8
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments