टाटा स्टील और टाटा कम्युनिकेशन एनसीडी के जरिए जुटाएंगी पैसे, अलग-अलग चरणों में इसे किया जाएगा जारी
टाटा समूह की दो कंपनियांनॉन कनवर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) के जरिए बाजार से पैसे जुटाने की योजना बना रही हैं। इन दोनों कंपनियों के बोर्ड ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। टाटा कम्युनिकेशन के शेयरों में पिछले 3 हफ्तों में जोरदार बढ़त देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 42.3 फीसदी भागे हैं। 13 अप्रैल को ये शेयर बीएसई पर 15.14 फीसदी की बढ़त के साथ 331.20 के स्तर पर बंद हुए थे।
टाटा स्टील जुटाएगी 7,000 करोड़ रुपए
टाटा स्टील लिमिटेड ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई सूचना में कहा है कि कंपनी एनसीडी के जरिए 7,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है और इस प्रस्ताव को बोर्ड की ओर से मंजूरी मिल गई है। कंपनी के बोर्ड द्वारा गठित डायरेक्टरों की कमिटी ने 7000 करोड़ रुपये के अनसिक्योर्ड, रिडिमेबल, लिस्टेड, रेटेड, नॉन कंन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
70,000 एनसीडी को किया जाएगा जारी
इस इश्यू के नियम और शर्तों पर कंपनी ने कहा कि यह इश्यू सभी पात्रता प्राप्त निवेशकों के लिए प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर लाया जायेगा। इस प्रस्ताव के तहत 10 लाख रुपये फेस वैल्यू के 70,000 एनसीडी एक या एक से अधिक चरणों में जारी होंगे। सूचना के अनुसार इस इश्यू का पहला चरण 1000 करोड़ रुपये का होगा जिसके साथ 1000 करोड़ रुपये का ग्रीनशू ऑप्शन भी होगा। पहले चरण का आवंटन 17 अप्रैल को होगा।
टाटा कम्युनिकेशन जुटाएगाी 5,00 करोड़ रुपए
एनसीडी के अगले चरण अलग-अलग आकार के होंगे जिनके साथ ग्रीनशू का ऑप्शन हो भी सकता है और नहीं भी। ये एनसीडी बीएसई के होलसेल मार्केट सेगमेंट में लिस्टेड और ट्रेडेड होंगे। इसी तरह इसी समूह की कंपनी टाटा कम्युनिकेशन ने भी एक्सचेंज को सूचित किया है कि कंपनी की योजना एनसीडी के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसके अलावा कंपनी ग्रीनशू ऑप्शन के जरिए 150 करोड़ रुपये और जुटाएगी। इसके लिए 15 अप्रैल को होने वाली बोर्ड मीटिंग में फंड जुटाने के इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
दो कंपनियों ने खरीदी थी हिस्सेदारी
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए होने वाली बोर्ड की इस मीटिंग में अन्य मुद्दों के साथ ही रेटेड, सिक्योर्ड, लिस्टेड, रीडिम करने लायक, नॉनकंवर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए 500 करोड़ और उनके साथ ग्रीनशू ऑप्शन के जरिए 150 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा। पिछले हफ्ते ईस्ट ब्रिज कैपिटल मास्टर फंड और यूनिवसिर्टी ऑफ नोट्रेडैम डीयू एलसी ने ब्लॉक डील के जरिए शेयर खरीदे थे और इसकी वैल्यू 138.69 करोड़ रुपए थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vt68DE
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments