लाॅकडाउन के बाद माॅल में शाॅपिंग करने से लेकर घूमना-फिरना हो जाएगा मुश्किल, प्रवेश से लेकर बिलिंग तक रहेगी कड़ी सुरक्षा, बुखार होने पर नहीं मिलेगी एंट्री

कोविड-19 खत्म होने के बाद भीड़भाड़ वाली जगह पर विजिट करना आसान नहीं होगा। प्रशासन के साथ ही प्राइवेट बॉडी भी ऐतियातन कड़े सुरक्षा मानक लागू करने की योजना बना रही हैं। शॉपिंग मॉल-रिटेलर्स स्टोर भीड़ से बचने के लिए एहतियान बरत सकती है। आने वाले समय माॅल हो या रिटेलर स्टोर यहां प्रवेश से लेकर बिलिंग तक में बदलाव देखा जा सकता है। हो सकता है आप पहले की तरह किसी भी दुकान या माॅल में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। दुकान में प्रवेश करने के लिए टोकन का इस्तेमाल करना पड़ सकता है। प्रवेश के लिए फीवर स्क्रीनिंग जरूर हो सकता है। इतना ही नहीं माॅल के फूड कोर्ट से लेकर मूवी स्क्रीनिंग तक में कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ सकता है। बता दें कि शॉपिंग और मूवी के दौरान मॉल में ग्राहकों की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाएगा।


किसी दुकान में एक बार में सीमित लोग कर सकेंगे प्रवेश
नोएडा स्थित गौर सिटी मॉल के मालिक मनोज गौड़ के मुताबिक, सरकार द्वारा निर्धारित नियमों को आगे भी जारी रखेंगे। माॅल के प्रवेश द्वार पर तापमान रीडिंग की व्यवस्था की जाएगी। अगर किसी व्यक्ति को बुखार हुआ तो उसे माॅल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही हर घंटे सफाई का खास ध्यान भी रखा जाएगा। मनोज गौड़ का कहना है कि गौर के सभी माॅल में कम से कम 6-7 महीने तक सोशल डिस्टेंसिंग को फाॅलो किया जाएगा। इसके लिए सिनेमाघरों के संचालकों और अन्य रिटेलर्स से बातचीत जारी है। सामाजिक दूरी को अनिवार्य करने के लिए कुछ ठोस कदम उठाया जा सकता है। हालांकि सिनेमाघरों को 50% से अधिक सीटों को बुक करने और एक दूसरे के बगल में किसी को बैठने के लिए सुनिश्चित नहीं किया जा सकता है। खुदरा विक्रेताओं को एक समय में स्टोर के अंदर सीमित संख्या में लोगों को सुनिश्चित करने की सलाह दी जाएगी।


लोगों की कमी मंजूर लेकिन स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं
माॅल संचालकों का कहना है कि भविष्य में माॅल में एंट्री से लेकर बिलिंग तक में हम बदलाव करने की सोच रहे हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को हर आगे भी जारी रख सकें। बेशक, इस तरह के एहतियान से लोगों का माॅल में आना कम हो सकता है। कैश फ्लो में भी कमी आ सकती है। लेकिन हमारा मकसद उपभोक्ताओं को यह बताना है कि माॅल में वे बिना किसी खतरे के दोबारा आ-जा सकते हैं।


माॅल में प्रवेश करने वालों की जांच अनिवार्य
दिल्ली के साकेत माॅल से जुड़े एक सदस्य बताते हैं, वे अब सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अगले एक साल तक सख्ती से नियम अपनाएंगे। माॅल के प्रवेश गेट पर तापमान रीडिंग की व्यवस्था रहेगी और यह सभी ग्राहक तथा माॅल के सदस्यों के लिए अनिवार्य रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
lockdown ; corona ; covid 19 ; After the lockdown, it will be difficult to go from shopping to roaming in the mall, there will be tight security from entry to billing, entry will not be available on fever


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xn6JJM
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments