दिग्गज टेक कंपनी Google और Apple लाएंगी कोरोना ट्रैकिंग टूल, एंड्रॉयड और आईओएस बेस्ड हर स्मार्टफोन में टूल रहेगा मौजूद

दुनिया की दो बड़ी टेक कंपनियों गूगल और एपल मिलकर कोरोनावायरस ट्रैकिंग टूल लाएंगी। यह एंड्राइड और आईओएस बेस्ड टूल सभी स्मार्टफोन्स में मौजूद रहेगा। यह टूल कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मदद करेगा। दोनों कंपनियां ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी की मदद से स्थानीय प्रशासन को कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति की डिटेल उपलब्ध कराएंगी। इसके लिए सिलिकॉन वैली को दो दिग्गज कंपनियां एक ही प्लेटफॉर्म पर काम करेंगी। दोनों कंपनियां साझेदारी के तहत पहले मई तक सार्वजनिक स्वास्थ्य ऐप पर निर्मित इंटरफेस को जारी करेंगी।ऐपल-गूगल का कोरोना वायरस ट्रैकिंग टूल iOS और ऐंड्रॉयड ऑपेरटिंग सिस्टम में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के जरिए काम करेगा।


इजराइल समेत दुनियाभर के कई देश तकनीक का कर रहे इस्तेमाल
इजराइल समेत दुनियाभर के स्थानीय प्रशासन की तरफ से कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग का इस्तेमाल कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में किया जा रहा है। थाईलैंड और हांगकांग ट्रैक एक्सपोजर एंड इनफोर्स क्वारंटाइन तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। अमेरिकी प्रशासन की तरफ से सिलिकॉन वैली की तरफ से फेसबुक, गूगल जैंसी कंपनियों की तरफ से सेलफोन लोकेशन डेटा की मदद से कोरोना के फैलाव को रोकने की पहल हो रही है।


प्राइवेसी को लेकर जताई जा रही चिंता
कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। ऐसे में इसके इलाज और रोकथाम के दौरान हेल्थ ऑफिशल्स ने पाया कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग काफी जरूरी और कारगर साबित हो सकता है। हालांकि प्राइवेसी समर्थक मोबाइल और कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग तकनीक के इस्तेमाल को लेकर चिंता जा रहा हैं। एक्सपर्ट की मानें, तो महामारी खत्म होने के बाद इस डेटा का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं कुछ एक्पर्ट ब्लूटूथ एनेबल्ड कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग तकनीक को लेकर संदेह जता रहे हैं। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल़्ड ट्रंप खुद गूगल और एपल की पहल पर संदेह जता चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दोनों कंपनियां साझेदारी के तहत पहले मई तक सार्वजनिक स्वास्थ्य ऐप पर निर्मित इंटरफेस को जारी करेंगी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a08XkP
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments