अब लाॅकडाउन में भी खा सकेंगे मछली, केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र भेजकर दी मछली बिक्री को मंजूरी, कहा- रखना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान
मछली खाने के शौकीनों को मोदी सरकार ने राहत दी है। शनिवार को सरकार ने लाॅकडाउन के दौरान मछली पकड़ने, मछली पालन, प्रोसेससिंग, पैकेजिंग, परिवहन और बिक्री की छूट दी है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इससे संबंधित पत्र भेजा है। यानी अब आप अपने नजदीकि स्टोर से मछली आसानी से खरीद सकेंगे।
मछली कारोबार से जुड़े अन्य गतिविधियों को भी मिली छूट
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के हस्ताक्षर से जारी एक परिपत्र में बताया गया है कि मछली पालन से संबंधित अन्य कार्यों जैसे कि समुद्र/नदी/तालाब में चारा डालना, मछली पकड़ना, उसकी प्रॉसेसिंग, पैकिंग, कोल्ड चेन तैयार करने से लेकर उसकी बिक्री को लॉकडाउन से छूट मिल गई है। साथ ही मछली का बीज तैयार करना और उसे मछली कारोबार से जुड़े श्रमिकों तक उपलब्ध कराने की गतिविधियों को भी लॉकडाउन से छूट मिली है।
सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा ध्यान
सरकार द्वारा परिपत्र के मुताबिक, लाॅकडाउन के दौरान मछली पालन से संबंधित कार्यों में भले ही छूट दे दी गई है लेकिन लाॅकडाउन के अन्य गाडलाइन को सख्ती से फाॅलो करने होंगे। सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित गाइलाइन को फाॅलो नहीं करने पर नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कई दिनों तक लोगों में इस बात का अफवाह फैलाया गया था कि कोरोनावायरस चिकन, मटन और सीफूड खाने से फैलता है जिसके बाद मछली कारोबार पुरी तरह ठप पड़ गई। हालांकि वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि कोरोनोवायरस चिकन, मटन और सीफूड खाने से फैलता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39WGigJ
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments