SBI ने ग्राहकों के लिए शुरू की डोर स्टेप सर्विस, घर बैठे मिलेगी बैंकिंग से जुडी सुविधाएं

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कोरोना वायरस के कारणलोगों को हो रही परेशानी से बचाने के लिए डोर स्टेप सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के तहत ग्राहक अपने बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं। अगर बैंक के ग्राहकों को नकदी की जरूर होती है, तो बैंक ग्राहकों को घर पर भी नकदी पहुंचाएगा। इससे पहले यह सुविधा सीनियर सिटीजंस और दिव्यांग लोगों के लिए ही थी। हालांकि डोरस्टेप बैंकिंग सेवा का लाभ केवल उन्ही ग्राहकों को मिलेगी जिनकी केवाईसी हो चुकी है। इसके अलावा इसका सुविधा का लाभ लेने के लिए अपनी होम ब्रांच में रिक्वेस्ट करनी होगी।


इस सुविधा से जुड़ी कुछ खास बातें

  • इन सुविधा के तहत नकदी देनेवलेने, चेक देने, ड्राफ्ट की डिलिवरी, टर्म डिपॉजिट एडवाइज की डिलिवरी और लाइफ सर्टिफिकेट जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
  • यह सुविधा का लाभ सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 1800111103 नंबर पर कॉल कर लिया जा सकता है। सर्विस रिक्वेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन होम ब्रांच पर होगा।
  • गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 60 रुपए और जीएसटी प्रति विजिट शुल्क देना होगा।
  • वित्तीय लेनदेन के लिए 100 रुपए और जीएसटी प्रति विजिट शुल्क लगेगा।
  • नकदी निकासी और नकदी जमा के लिए प्रति दिन प्रति लेनदेन 20हजाररुपए की सीमा तय की गई है।
  • इन सेवाओं के लिए खाताधारक को होम ब्रांच से 5 किमी के दायरे में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ मौजूद रहना होगा।
  • ज्वाइंट अकाउंट, गैर-व्यक्तिगत और नाबालिग खाते भी इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकेंगे।
  • निकासी चेक या फिर पासबुक द्वारा ही की जा सकेगी।

ये बैंक भी दे रहे डोर स्टेप सर्विस

एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक भी अपने ग्राहकों को डोर स्टेप बैंकिंग सर्विसमुहैया करा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
corona ;coronavirus ; lockcown ; SBI launches door step service for customers, will get banking related facilities at home


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39CgVAw
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments