वर्ल्ड कॉम्पिटीटिवनेस रैंकिंग में अमेरिका फिसकर 10वें स्थान पर पहुंचा, सिंगापुर दूसरी बार पहले स्थान पर रहा

आईएमडी वर्ल्ड कॉम्पिटीटिवनेस रैंकिंग 2020 में अमेरिकी 7 स्थान नीचे फिसलकर 10वें स्थान पर पहुंच गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट, लॉजैन, स्विट्जरलैंड द्वारा जारी की गई लेटेस्ट रैंकिंग में सिंगापुर पहले स्थान पर है। सिंगापुर के लिए ये लगातार दूसरा मौका है जब वो इस रैकिंग में पहले स्थान पर बना हुआ है। उसके सामने डेनमार्क और स्विट्जरलैंड जैसे बेहतर अर्थव्यवस्था वाले देशों की चुनौती थी।

2018 में सिंगापुर के वर्ल्ड कॉम्पिटीटिवनेस रैंकिंग में अमेरिकी का पीछे धकेल दिया था। 2019 में अमेरिका तीसरे स्थान पर था। लेकिन इस साल वो 7 स्थान नीचे गिरकर 10वें स्थान पर आ गया। भारत इस लिस्ट में 43वें स्थान पर है। 2019 में भी वो इसी स्थान पर था।

आईएमडी रैकिंग में टॉप-20 देशों की पोजिशन

देश 2020 रैकिंग 2019 रैकिंग अंतर
सिंगापुर 1 1 0
डेनमार्क 2 8 +6
स्विट्जरलैंड 3 4 +1
नीदरलैंड 4 6 +2
हांगकांग एसएआर 5 2 -3
स्वीडन 6 9 +3
नॉर्वे 7 11 +4
कनाडा 8 13 +5
यूएई 9 5 -4
यूएसए 10 3 -7
ताइवान, चीन 11 16 +5
आयरलैंड 12 7 -5
फिनलैंड 13 15 +2
कतर 14 10 -4
लक्समबर्ग 15 12 -3
ऑस्ट्रिया 16 19 3
जर्मनी 17 17 0
ऑस्ट्रेलिया 18 18 0
यूनाइटेड किंगडम 19 23 +4
चीन 20 24 -6

आईएमडी रैंकिंग 2020 की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।

अमेरिकी-चीन को आपसी तनाव से नुकसान हुआ
कोविड-19 के बीच अमेरिका और चीन में व्यापार की अनिश्चितता बढ़ा दी है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश चीन भी रैकिंग में 6 स्थान नीचे फिसलकर 20वें स्थान पर आ गया। आईएमडी ने कहा, "चीन और अमेरिका का सकारात्मक विकास अनुमान को उलट रहा है। दोनों देशों के बीच व्यापार में हो रहे टकराव ने अर्थव्यवस्थाओं नुकसान पहुंचाया है।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ग्लोबल कॉम्पिटीटिवनेस रिपोर्ट 2019 से भी इस बात का पता चलता है कि व्यापार के खुलेपन की वजह से सिंगापुर, यूएस को पीछे छोड़कर नंबर 2 पर पहुंच गया था।

63 देशों की रैकिंग होती है तय
आईएमडी ने 1989 में रैंकिंग शुरू हुई थी। इसमें सैकड़ों इंडीकेटर्स डेटा के आधार पर 63 देशों की अर्थव्यवस्थाओं का आकलन किया जाता है। इसमें रोजगार, रहने की लागत, सरकारी खर्च, राजनीतिक स्थिरता जैसा डेटा शामि किया जाता है। आईएमडी ने कहा कि सिंगापुर, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड और हांगकांग वैश्विक जोखिमों के दौरान अर्थव्यवस्था को बेहतर संभाला है।

महामारी के बीच बेहरतर अर्थव्यवस्था से हुआ फायदा
आईएमडी वर्ल्ड कॉम्पिटीटिवनेस सेंटर के डायरेक्टर आर्टुरो ब्रिस ने कहा, "महामारी के मौजदा संकट में छोटे देशों की अर्थव्यवस्थाओं ने अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन किया है।" आईएमडी के मुताबिक मजबूत व्यापार और निवेश, बेहतर शिक्षा और प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे के कारण सिंगापुर ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।

डेनमार्क मजबूत अर्थव्यवस्था, श्रम बाजार, स्वास्थ्य और हेल्थ और एजुकेशन सिस्टम, अंतर्राष्ट्रीय निवेश, प्रोडक्टिविटी के आधार पर दूसरे स्थान पर आया है। वहीं, स्विट्जरलैंड अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, साइंटिफिक इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ और एजुकेशन सिस्टम के आधार पर तीसरे स्थान पर रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
US dropped further down the list to 10th place from third, according to the Institute for Management Development, a business school based in Lausanne, Switzerland


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d9bfjh
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments