क्रेडिट स्कोर और प्रोफेशन सहित इन 4 बातों पर निर्भर करती है पर्सनल लोन की ब्याज दर

कोरोना क्राइसिस के कारण कई लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इससे निपटने के लिए लोग पर्सनल लोन का सहाराले रहे हैं। हालांकि ये लोन मिलना भी इतना आसान नहीं रहता। बैंक किसी भी व्यक्ति को लोन देने से पहले कई बातों पर ध्यान देता है। इन बातों के आधार पर ही लोन की रकम और उस पर लगने वाली ब्याज दर निर्भर करती है। पर्सनल लोन की ब्‍याज दरें- , क्रेडिट स्कोर, प्रोफेशन और ईएमआई आदि जैसी बातों पर निर्भर करती हैं। हम आपको उन 4कारकों के बारे में बता रहे हैं जो लोन की ब्याज दर को प्रभावित करते हैं।


प्रोफेशन
पर्सनल लोन की ब्याज दरों पर इस बात से भी फर्क पड़ता है कि लोन लेने वाला व्यक्ति करता क्या है? और उसे कितनी सैलरी मिलती है? ज्यादातर केस में नॉन सैलरी वाले लोगों के लिए लोन की ब्याज दरें महंगी होती है।


क्रेडिट स्कोर
किसी भी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर बहुत हद तक उसकी लोन एलिजिबिलिटी को प्रभावित करता है। क्रेडिट स्कोर कई खास क्रेडिट प्रोफाइलिंग कंपनियों की तरफ से तय किया जाता है। इसमें यह देखा जाता है कि आपने पहले लोन लिया है या क्रेडिट कार्ड आदि का इस्‍तेमाल किस प्रकार किया है। किसी भी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर रीपेमेंट इतिहास, क्रेडिट इस्तेमाल का अनुपात, मौजूदा लोन और बिलों के समय पर पेमेंट से पता चलता है।


संबंधित बैंक से लें लोन
अगर आप लोन लेने का सोच रहे हैं तो उसी बैंक से लोन लें जहां आपका अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट या क्रेडिट कार्ड सेवा आप वहां से ले रहे हों। क्योंकि बैंक अपने रेगुलर कस्टमर्स को भी उचित ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराते हैं।


कितने समय के लिए और कितना लोन चाहिए?
आपके पर्सनल लोन की ब्याज दर इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप कितने समय के लिए और कितना लोन लेना चाहते हैं। ऐसे में उतना ही लोन लें जितने पैसे की आपको जरूरत है और जितना जल्दी हो सके लोन को चूका दें। इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा रहेगा और आपको काम ब्याज चुकाना होगा।


कौन सा बैंक किस ब्याज दर पर दे रहा पर्सनल लोन?

बैंक ब्याज दर (%) ईएमआई (रु.) प्रोसेसिंग फी (टैक्स समेत)
आईडीबीआई बैंक 9.20-11.95 2,076-2,247 लोन राशि की 1 फीसदी
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 9.30-13.40 2,090-2,296 लोन राशि की 0.50 फीसदी
इंडियन बैंक 9.60-14.05 2,105-2,329 लोन राशि की 0.51 फीसदी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 9.85-15.90 2,117-2,426 लोन राशि की 1 फीसदी
एचडीएफसी बैंक 10.75-21.30 2,162-2,722 लोन राशि की 2.50 फीसदी
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 10.85-11.85 2,167-2,217 लोन राशि की 1 फीसदी
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 10.25-10.30 2,137-2,139 500 रुपए तक
बैंक ऑफ इंडिया 10.75-12.75 2,162-2263 लोन राशि की 2 फीसदीतक
बैंक ऑफ़ बड़ौदा 10.10-15.10 2,130-2384 लोन राशि की 2 फीसदीतक

नोट:लोन अमाउंट- 1 लाख रुपए, अवधि- 5 साल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ज्यादातर केस में नॉन सैलरी वाले लोगों के लिए लोन की ब्याज दरें महंगी होती है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30Psjs8
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments