बैंक से होम लोन लेने में हो रही है परेशानी तो नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी में करें अप्लाई, यहां जानें किस NBFC से लोन लेना रहेगा फायदेमंद

इन दिनों अगर आप होम लोन लेना चाह रहे हैं लेकिन बैंक से लोन लेने में आपको परेशानी आ रही हैं तो आप नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) से लोन ले सकते हैं। LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड और HDFC लिमिटेड सहित कई वित्तीय संस्थाएं इस समय 8 फीसदी से भी ब्याज पर लोन दे रहीं हैं। हम आपको ऐसे ही नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों की होम लोन ब्याज दरों के बारे में बता रहे हैं। आप इनमें से किसी में भी अपनी सुविधा के अनुसार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यहां जानें कौन सा बैंक किस ब्याज दर पर दे रहा लोन

बैंक ब्याज दर(%)
LIC हाउसिंग फाइनेंस 6.90
HDFC लिमिटेड 7.20
कैन फिन होम्स 7.95
Aavas Financiers 8.00
टाटा कैपिटल 8.50
PNB हाउसिंग फाइनेंस 8.60
दीवान हाउसिंग फाइनेंस 8.75
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 8.99

नोट - आपके सिविल स्कोर का असर भी ब्याज दर पर पड़ता है।

अगर आप 7 फीसदी ब्याज पर लोन लेते हैं तो कितनी EMI देनी होगी

होम लोन अमाउंट 30 लाख रु.
अवधि 20 साल
EMI 23,259 रु.
कुल ब्याज 25,82,152 रु.
कुल पेमेंट 55,82,152 रु.

अगर आप 8 फीसदी ब्याज पर लोन लेते हैं तो कितनी EMI देनी होगी

होम लोन अमाउंट 30 लाख रु.
अवधि 20 साल
EMI 25,093 रु.
कुल ब्याज 30,22,368 रु.
कुल पेमेंट 60,22,368 रु.

अगर आप 9 फीसदी ब्याज पर लोन लेते हैं तो कितनी EMI देनी होगी

होम लोन अमाउंट 30 लाख रु.
अवधि 20 साल
EMI 26,992 रु.
कुल ब्याज 34,78,027 रु.
कुल पेमेंट 64,78,027 रु.

अगर आप 10 फीसदी ब्याज पर लोन लेते हैं तो कितनी EMI देनी होगी

होम लोन अमाउंट 30 लाख रु.
अवधि 20 साल
EMI 28,951 रु.
कुल ब्याज 39,48,156 रु.
कुल पेमेंट 69,48,156 रु.

नोट: ये कैलकुलेशन एक मोटे अनुमान के तौर पर दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिलहाल होम लोन की ब्याज दरें अपने निचले स्तर पर आ गई हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2F4440z
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments