इस हफ्ते टॉप-10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 2.30 लाख करोड़ रु. बढ़ा, जबकि RIL को हुआ 17 हजार करोड़ रु. का घाटा

मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण इस हफ्ते बाजार की दिग्गज 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में 2.30 लाख करोड़ रुपए की बढ़त देखने को मिली। इस बढ़त को एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी ने लीड किया। इसी दौरान सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स में भी 5-5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। वहीं, निफ्टी बैंक इंडेक्स में इस हफ्ते 2,900 अंकों यानी 12.13% बढ़त रही।

एचडीएफसी बैंक का एम कैप सबसे ज्यादा बढ़ा

बीएसई डेटा के मुताबिक इस हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को छोड़ बाकी टॉप 9 कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़त दर्ज की गई। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 68.43 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 7.19 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। बढ़त के लिहाज से इस हफ्ते एचडीएफसी बैंक का एम कैप सबसे ज्यादा बढ़ा है। इसी दौरान बैंक का शेयर भी 10.50% बढ़ा है।

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 12.88% बढ़ा

एचडीएफसी का मार्केट कैप 38.48 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 3.83 लाख करोड़ रुपए हो गया है। आईसीआईसीआई बैंक का भी मार्केट कैप 34.89 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 3.05 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इस हफ्ते एचडीएफसी का शेयर 11.17% और आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 12.88% बढ़ा है।

टीसीएस का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ के पार

बैंकिंग सेक्टर में बढ़त के चलते कोटक बैंक का शेयर भी निवेशकों को हफ्तेभर में 11% का रिटर्न दिया। बैंक का मार्केट कैप भी 33.64 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 3.39 लाख करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, दिग्गज आईटी कंपनियों में मार्केट कैप में बढ़त देखने को मिली। इंफोसिस का मार्केट कैप 22.48 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 4.74 लाख करोड़ रुपए हो गया और टीसीएस का मार्केट कैप 16.28 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 10.16 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

आरआईएल को हुआ घाटा

इस हफ्ते टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का वैल्यूएशन 8.81 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 2.45 लाख करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 5.16 हजार करोड़ रुपए 4.92 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इसके अलावा एचसीएल टेक 2 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 2.30 लाख करोड़ रुपए हो गया है। जबकि, दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 17.14 हजार करोड़ रुपए घटकर 13.72 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

हालांकि, मार्केट कैप के लिहाज से अभी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिस्ट में टॉप पर है। दूसरे स्थान पर टीसीएस है, जिसका मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इंफोसिस, एचडीएफसी, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक का नंबर आता है।

यह भी पढ़ें-

रुझानों में जो बाइडेन की बढ़त से अमेरिकी शेयर बाजारों में 120 साल का रिकॉर्ड टूटा, भारतीय बाजार में भी दिखा असर

शेयर बाजार में FII के शुद्ध निवेश का 13 सालों का टूट सकता है रिकॉर्ड

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का असर; हफ्ते भर में सेंसेक्स 2279 अंक बढ़ा, लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी 5.70 लाख करोड़ रु. बढ़ा

जो बाइडन की बढ़त का असर

अमेरिकी चुनाव में जो बाइडन की बढ़त के कारण वैश्विक बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स इंडेक्स में 2279 अंक यानी 5.75% और निफ्टी में 621 अंक यानी 5.34% तेजी रही। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 2999 अंक यानी 12.13% की बढ़त रही। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी इस हफ्ते 5.70 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 163.60 लाख करोड़ रुपए हो गया है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BSE, NSE, top 10 firm Mcap news; HHDF twin gain most in a week, RIL most hit


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3p4gisB
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments