फ्री वाई-फाई का लालच देकर अब हैकर नहीं चुरा पाएंगे निजी डेटा, बस फोन में करें यह छोटी सी सेटिंग

फ्री वाई-फाई मिल जाने पर कुछ लोग खुश हो जाते हैं और बिना देर किए नेटवर्क से कनेक्ट होकर उसे इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। कई बार यूजर्स को इसका काफी बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है। कई हैकर्स फ्री वाई-फाई का लालच देकर घात लगाए बैठे रहते हैं, और जैसे ही कोई व्यक्ति उनके लालच में फंसता है, हैकर्स अपना काम शुरू कर देते हैं।

अगर आप भी फ्री वाई-फाई की तलाश में रहते हैं, तो हम आपको एक वाई-फाई से संबंधित एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आप मलिशियस या संवेदनशील वाई-फाई नेटवर्क से बच सकेंगे। चलिए शुरू करते हैं...

1. सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाकर Connections पर जाएं।

2. यहां Wifi दिखाई देगा, इस पर टैप करें और इसके अंदर (थ्री डॉट्स पर क्लिक करें) सेटिंग्स पर क्लिक कर Advanced पर जाना होगा।

3. Advanced पर क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे, इनमें से आपको Detect Suspicious Networks ढूंढ कर ऑन करना होगा।

Detect Suspicious Networks सेटिंग का काम यह है कि जब भी आप किसी वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट होते हैं और यदि उस नेटवर्क पर संवेदनशील गतिविधियां होती हैं, या हैकर्स उस नेटवर्क के जरिए आपके फोन में घुसपैठ कर डेटा चुराने की कोशिश करता है, जो यह सेटिंग तुरंत यूजर को अलर्ट कर उस नेटवर्क से फोन को खुद-ब-खुद डिसकनेक्ट कर देती है, जिससे आपका डेटा सुरक्षित रहता है।

नोट- जब भी किसी वाई-फाई नेटवर्क से फोन को कनेक्ट करे, सुरक्षा को देखते हुए यह सेटिंग हमेशा ऑन रखें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कई हैकर्स फ्री वाई-फाई का लालच देकर घात लगाए बैठे रहते हैं और जैसे ही कोई व्यक्ति उनके लालच में फंसता है, हैकर्स अपना काम शुरू कर देते हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32SDq3z
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments