टॉप-10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में 75,845 करोड़ रु. का इजाफा, HDFC को सबसे ज्यादा फायदा

बीते सप्ताह शेयर बाजारों में रही तेजी की बदौलत बंबई शेयर बाजार (BSE) की टॉप-10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में 75,845 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इस अवधि में HDFC ग्रुप की दो कंपनियां टॉप गेनर बनकर उभरी हैं। बीते सप्ताह BSE का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 895.44 पॉइंट या 1.90% की तेजी के साथ बंद हुआ था।

HDFC के मार्केट कैप में 20,857 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी

BSE के डाटा के मुताबिक, बीते सप्ताह HDFC के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा 20,857.99 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ कंपनी का मार्केट कैप 4,62,586.41 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, HDFC बैंक का मार्केट कैप 15,393.9 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 7,84,758.50 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इसके अलावा दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैप 10,251.38 करोड़ रुपए बढ़कर 5,36,878.45 करोड़ रुपए हो गया है। ICICI बैंक का मार्केट कैप 9,609.3 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 3,64,199.40 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

TCS का मार्केट कैप 7,410 करोड़ रुपए बढ़ा

टाटा ग्रुप की कंपनी TCS का मार्केट कैप बीते सप्ताह 7,410.96 करोड़ रुपए बढ़ा है। अब कंपनी का मार्केट कैप 10,98,773.29 करोड़ रुपए हो गया है। 6,500.94 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 3,94,914.98 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 5820.99 करोड़ रुपए बढ़कर 5,820.99 करोड़ रुपए हो गया है।

रिलायंस का मार्केट कैप सबसे ज्यादा घटा

बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा 4,279.13 करोड़ रुपए की कमी दर्ज की गई। अब कंपनी का मार्केट कैप 12,59,741.96 करोड़ रुपए रह गया है। हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का मार्केट कैप 2,948.69 करोड़ रुपए घटकर 5,60,933.06 करोड़ रुपए रह गया है। टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का मार्केट कैप 1,063.83 करोड़ रुपए कम होकर 2,81,015.76 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस फिर टॉप पर

BSE में मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक बार फिर टॉप पर रही है। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, HUL, इंफोसिस, HDFC, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का नंबर आता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BSE में मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक बार फिर टॉप पर रही है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KMkNZv
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments