वित्तीय संकट और आर्थिक तंगी से निपटने के लिए नए साल में अपनाएं ये 5 अच्छी आदतें
नया साल 2021 शुरू हो चुका है, कोरोनावायरस के कारण बीता साल कई लोगों के लिए अच्छा नहीं रहा है। 2020 में बहुत से लोगों को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा है। इसीलिए यह बहुत जरूरी है कि नए साल में वित्तीय संकट से बचने के लिए इस साल कुछ अच्छी आदतें अपनाई जाएं। आज हम आपको ऐसी ही 5 बातों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप भविष्य के वित्तीय संकट से बच सकते हैं।
खर्चों के लिए बजट तैयार करके उसका पालन करें
किसी भी तरह की वित्तीय समस्या से निपटने के लिए वित्तीय अनुशासन बहुत जरूरी है। वित्तीय अनुशासन के लिए आपको अपने मासिक खर्चों के लिए एक बजट तैयार करना चाहिए और महीने के अंत में वास्तविक खर्चों के साथ बजट की तुलना करनी चाहिए। यह तुलना आपको एहसास कराएगी कि आपने उस महीने में क्या फिजूल खर्च किया है। इससे आप अपने फिजूल खर्चों को कंट्रोल कर सकेंगे। इससे आपको ज्यादा बचत करने में मदद मिलेगी।
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से बचें
अपने रोजाना के खर्चों को पूरा करने के लिए, आपातकालीन स्थितियों को छोड़कर क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने से बचें। यह आपको अपनी सीमा के भीतर खर्च करने और किसी भी ऋण के जाल में गिरने से बचने में मदद करेगा। कोरोना काल में कई लोग अपने क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भर सके और न ही अपने पर्सनल लोन की किस्त जमा कर सके हैं। इससे क्रेडिट स्कोर भी खराब होता है और ब्याज भी बढ़ता है। इसीलिए भविष्य में कोरोना जैसी किसी परेशानी में आर्थिक समस्या से बचने के लिए फालतू कर्ज लेने से बचना चाहिए।
इमरजेंसी फंड बनाएं
अगर किसी वजह से आप आर्थिक संकट के शिकार बन जाते हैं तो आपको अपने घर खर्च के लिए कम से कम 3 महीने के लिए जरूरी रकम एक इमरजेंसी फंड में रखना चाहिए। यह फंड आप बैंक के सेविंग अकाउंट या म्यूचुअल फंड के लिक्विड फंड में बना सकते हैं। इस फंड का इस्तेमाल सिर्फ इमरजेंसी में ही करें।
मेडिकल इंश्योरेंस है जरूरी
कोरोना काल ने लोगों को मेडिकल इंश्योरेंस की अहमियत समझा दी है। मेडिकल इंश्योरेंस आपको समय पर पर्याप्त मदद मुहैया कराता है। आर्थिक संकट के दौर में अगर आप या आपके परिजनों के सामने कोई मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति आती है तो आप हेल्थ पॉलिसी के दम पर इसे आसानी से पार कर पाएंगे। अगर आपके पास हेल्थ पॉलिसी नहीं होगी तो आप परेशानी में फस सकते हैं।
मंथली निवेश जरूरी
नए साल ने या भविष्य में पैसों को लेकर आपको ज़्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए निवेश के सही विकल्प चुनें और अगर पहले से निवेश कर रहे हैं तो उसे बंद न करें। मंथली निवेश या सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) बहुत जरूरी है। इसके जरिए आप आसानी से भविष्य की जरूरतों को लेकर फंड तैयार कर सकेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LgDYu4
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments